भारत में आस्‍ट्रेलियन उच्‍चायुक्‍त श्री ऑन बॉरी ओफैर्रेल ए ओ ने एनएमडीसी का किया दौरा

खनन में आपसी सहयोग तथा निवेश अवसरों पर चर्चा

हैदराबाद, 12 मार्च,2021 : भारत में आस्‍ट्रेलियन उच्‍चायुक्‍त श्री ऑन बॉरी ओफैर्रेल ए ओ महोदय सहित सुश्री साराह किरल्‍युकॉन्‍सल जनरल(साउथ इंडिया) तथा श्री पर्सी बेलमिनिस्‍टर -काउन्‍सलर (इकॉनामिक) ने देश के सबसे बड़े लौह अयस्‍क उत्‍पादक नवरत्‍न कंपनी एनएमडीसी का दौरा किया।  उन्‍होंने श्री सुमित देबसीएमडीएनएमडीसीश्री अमिताभ मुखर्जीनिदेशक(वित्त)श्री आलोक कुमार मेहतानिदेशक(वाणिज्‍य) एवं श्री सोमनाथ नंदीनिदेशक(तकनीकी) के साथ मिले। प्रतिनिधिमंडल ने महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनन गतिविधियों में आस्‍ट्रेलिया के प्रति एनएमडीसी की रुचि  की चर्चा की । वे आस्‍ट्रेलिया में खनन में  आपसी सहयोग एवं निवेश अवसरों पर भी ध्‍यान केंद्रित किए। 

 

आस्‍ट्रेलिया एक खनिज समृद्ध राष्‍ट्र है  और इसके  निर्यात व्‍यापार में खनिज उद्योग का  महत्‍वपूर्ण योगदान है। ऑस्ट्रेलिया बॉक्साइटलौह अयस्कलिथियमसोनाकांचहीरेरेयर अर्थ तत्‍व यूरेनियम तथा जिंक के विश्व के अग्रणी उत्पादकों में से एक है। आस्‍ट्रलिया के पास  इल्‍मनाइटजिरकॉन तथा रूटाइल के व्‍यापक  सैंड मिनरल  निक्षेप हैं। इसके अलावा आस्‍ट्रेलिया कोयलामैंगनींजएंटीमॉनीनिकेलसिल्‍वरकोबाल्‍टकॉपर एवं टिन का बड़ा उत्‍पादक है।

एनएमडीसीखनन में छह दशकों से अधिक के अनुभव के साथ आस्‍ट्रेलिया में अपनी सहायक कंपनी लिगेसी आयरन ओर लिमिटेड के माध्‍यम से वर्तमान में गोल्‍ड प्रोजेक्‍ट के लिए गतिविधियां कर रही है।

इस दौरे के अवसर पर श्री सुमित देबसीएमडीएनएमडीसी ने कहा कि “ हमें भारत में आस्‍ट्रेलियन उच्‍चायुक्‍त श्री ऑन बॉरी ओफैर्रेल ए ओ को एनएमडीसी में स्‍वागत करते हुए  बेहद खुशी हो रही है। ” एनएमडीसी हमेशा से ही अपने गतिविधिेयों को विस्‍तार करने एवं नई ऊचाईयों तक पहुंचने  का तलाश करता रहा है एवं वर्षों से विशेषज्ञता हासिल भी किया है। उन्‍होंने हमें ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध विभिन्न अवसरों से अवगत कराया और हमने संयुक्त सहयोग की संभावनाओं पर सकारात्‍मक चर्चा की। ”

Comments

Popular posts from this blog

Mukka Proteins Limited

भोईवाडा,परळ येथे श्री स्वामी समर्थ यांच्या पादुका पालखी सोहळा उत्साहात संपन्न

कोल्हापूर फिल्म कंपनी 'विठ्ठल दर्शन' अभिनेते जितेंद्र जोशी सादरीकरण करणार