टीवी एक्टर्स कशिश ठाकुर और रूमा शर्मा अभिनीत विनय सिंह प्रेजेंट्स म्युज़िक वीडियो "कॉफी के बहाने" ..

टीवी एक्टर्स कशिश ठाकुर और रूमा शर्मा अभिनीत विनय सिंह प्रेजेंट्स म्युज़िक वीडियो "कॉफी के बहाने" के ग्रैंड प्रीमियर पर बेनी दयाल, अशर अनीस खान पहुंचे

टीवी रियलिटी शो रोडीज़ के विनर रहे ऎक्टर कशिश ठाकुर और विख्यात मॉडल व टीवी एक्ट्रेस रूमा शर्मा स्टारर म्युज़िक वीडियो "कॉफी के बहाने" का ग्रैंड प्रीमियर मुम्बई के सिनेपोलीस थिएटर में भव्य रूप से हुआ। विनय सिंह प्रेजेंट्स इस गीत को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बेनी दयाल ने गाया है जो आमिर खान अभिनीत फिल्म गजनी के गीत कैसे तू मुझे मिल गई जैसे सैकड़ो ब्लॉकबस्टर गीत गा चुके हैं। अशर अनीस खान द्वारा कम्पोज़ और लिखा हुआ गीत विनय सिंह के म्युज़िक लेबल "टॉप शॉट लाइफ" से रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

इस शानदार कार्यक्रम में पहले बेनी दयाल की लाइव परफॉर्मेंस हुई उन्होंने गाने को इतनी शिद्दत से गाया कि यहां मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। फिर यह गीत बिग स्क्रीन पर दिखाया गया जिसे सभी ने खूब सराहा और यह गाना किसी फिल्म सॉन्ग का एहसास करवा रहा है। अशर खान ने विनय सिंह, बेनी दयाल को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अशर के मातापिता, कशिश और रूमा शर्मा की माता जी भी मौजूद थीं। स्टेज पर अशर अनीस खान भावुक हो गए जब वह इस गाने की जर्नी बता रहे थे।

अशर अनीस खान के ओरिजिनल म्युज़िक अल्बम "कॉफ़ी के बहाने" के वीडियो डायरेक्टर दीपांशु सैनी और सिंगर्स बेनी दयाल व काव्यकृति हैं। कशिश ठाकुर और रूमा शर्मा स्टारर सॉन्ग के म्युज़िक कम्पोज़र और गीतकार अशर अनीस खान हैं। म्युज़िक प्रोड्यूसर्स गिब्सन जार्ज और शुभम शिरूले (जैम8) हैं। म्युज़िक सुपरवाइजर अना रहमान (जैम8) हैं। सिफर मोशन पिक्चर्स और श्री मारुति प्रोडक्शन्स के बैनर तले बने गीत को अनुज अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है जबकि को प्रोड्यूसर अशर अनीस खान हैं। टॉप शॉट लाइफ की टीम में से आदित्य भदोरिया और शिव्या मिश्रा भी यहां मौजूद रहे।

इस अवसर पर विनय सिंह के अपकमिंग प्रोजेक्ट बता दे ज़रा का टीजर भी दिखाया गया।  इस म्युज़िक वीडियो में उदित सक्सेना और छवि प्रधान की आवाज़ है जबकि कशिश ठाकुर और कशिश रत्नानी ने फीचर किया है। जल्द ही यह गीत टॉप शॉट लाइफ द्वारा जारी किया जाएगा।

अशर अनीस खान ने कहा कि सिफर मोशन पिक्चर्स के साथ टॉप शॉट लाइफ ने हाथ मिलाया है। रोमांटिक गीत "कॉफी के बहाने" को मैंने लॉक डाउन के दौरान लिखा था। मैं बेहद उत्साहित हूं कि इस खूबसूरत गीत को बेनी दयाल ने अपनी सुरीली आवाज़ दी है और इसका वीडियो बेहतरीन बना है।

विनय सिंह ने अशर खान की इस कोशिश को सराहा और कहा कि टॉप शॉट लाइफ म्युज़िक लेबल के अंतर्गत हम अच्छे गीत लेकर आ रहे हैं, नए उभरते हुए कलाकारों को भी अवसर दे रहे हैं। आगे हम वेब सीरीज भी बनाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कोल्हापूर फिल्म कंपनी 'विठ्ठल दर्शन' अभिनेते जितेंद्र जोशी सादरीकरण करणार

Reflections and Aspirations from EV Industry Leaders in 2024 & Outlook 2025

World & Olympic Champion Beatrice Chebet to headline Inaugural SFC Global 10K