एनएमडीसी ने वर्ष 2020-21 के लिए 776 की दर से अंतरिम लाभांश घोषित किया

हैदराबाद12 मार्च2021 : एनएमडीसी के निदेशक मंडल ने 11-03-2021 को सम्‍पन्‍न अपनी बैठक में वर्ष 2020-21 के लिए 776 % की  दर से अंतरिम लाभांश देने का निर्णय लिया है। अंतरिम लाभांश से कुल रूपए 2274 करोड़ की राशि का भुगतान होगा जिसमें से रूपए        1553 करोड़ भारत सरकार का हिस्‍सा होगा।

एनएमडीसी भारत सरकार के सर्वोत्‍तम निष्‍पादक सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में से एक है तथा यह सरकार एवं अपने शेयर धारकों को वर्ष 1991 से लाभांश की अच्‍छी राशि का भुगतान कर रहा है।

एनएमडीसी ने पिछले 10 वर्षों में अपने शेयर धारकों को लगभग 23288 करोड़ के लाभांश का भुगतान किया है जिसमें से भारत सरकार का हिस्‍सा रूपए 18536 करोड़ रहा है। लाभांश के अतिरिक्‍त एनएमडीसी ने वित्‍त वर्ष 2021 में रूपए 1378 करोड़ के मूल्‍य के  शेयरों की वापसी खरीद की है जिससे भारत सरकार को रूपए 1377 करोड़ प्राप्‍त हुए हैं।

एनएमडीसी के निदेशक मंडल तथा कर्मचारियों को बधाई देते हुए अध्‍यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री सुमित देब ने कहा कि "मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्‍नता हो रही है कि एनएमडीसी तेजी से प्रगति कर रहा है तथा पिछली तिमाही में उत्‍पादन के नए रिकार्ड बनाए हैं। एनएमडीसी के निष्‍पादन से भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूती मिलेगी तथा हमें विश्‍वास है कि हम आगामी वर्षों में भी अच्‍छा कार्य करते रहेंगे।"

Comments

Popular posts from this blog

कोल्हापूर फिल्म कंपनी 'विठ्ठल दर्शन' अभिनेते जितेंद्र जोशी सादरीकरण करणार

Reflections and Aspirations from EV Industry Leaders in 2024 & Outlook 2025

World & Olympic Champion Beatrice Chebet to headline Inaugural SFC Global 10K