बीपीसीएल ने महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को नियुक्त किया अपना ब्रांड एंबेसडर

बीपीसीएल ने महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को नियुक्त किया अपना ब्रांड एंबेसडर

मुंबई, 20 अगस्त, 2023- देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी और भारत की प्रमुख एकीकृत ऊर्जा कंपनियों में से एक भारत पेट्रोलियम ने क्रिकेट के दिग्गज और भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। 

यह बेमिसाल साझेदारी गुणवत्ता, प्रामाणिकता और उत्कृष्टता के प्रति बीपीसीएल की मजबूत प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। राहुल द्रविड़ की उल्लेखनीय खेल भावना, रोल मॉडल का दर्जा, ईमानदारी, निर्भरता और उनका भरोसेमंद होना उन आदर्शों को ही दर्शाता है जिनके लिए हम खड़े हैं और यही आदर्श उन्हें ब्रांड बीपीसीएल के लिए बिल्कुल उपयुक्त बनाते हैं।

राहुल द्रविड़ बीपीसीएल की प्रतिष्ठित प्योर फॉर श्योर पहल और मेक लुब्रिकेंट्स रेंज को सपोर्ट करेंगे।

राहुल द्रविड़ का स्वागत करते हुए बीपीसीएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री जी. कृष्णकुमार ने कहा, ‘‘हमें बीपीसीएल परिवार में राहुल द्रविड़ का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। हमारे समय के महानतम क्रिकेटरों में से एक के रूप में उनकी प्रतिष्ठा है। वे न केवल अपने अनुकरणीय बल्लेबाजी कौशल के लिए बल्कि अपनी मजबूत निष्ठा और भरोसेमंदता के लिए भी पहचाने जाते हैं। एक ऐसे आइकन के तौरर पर जो भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले गया, राहुल द्रविड़ वास्तव में विश्वास, अखंडता, नैतिकता, सेवा और निरंतरता के हमारे मूल्यों के प्रतीक हैं। बीपीसीएल के साथ उनका जुड़ाव देश भर के उपभोक्ताओं के लिए गुणवत्ता और निर्भरता के हमारे वादे को और मजबूती से आगे बढ़ाएगा।’’

इस महत्वपूर्ण साझेदारी के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘‘मैं बीपीसीएल के साथ जुड़कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। बीपीसीएल देश की सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक है, जिसके पास इनोवेशन के साथ-साथ विश्वास और प्रतिष्ठा की एक लंबी विरासत है। आज कंपनी की प्योर फॉर श्योर पहल और इसके मेक ल्यूब्रिकेंट्स जैसे ब्रांड विश्वास और भरोसे के प्रतीक बन गए हैं और हर भारतीय के जीवन का अभिन्न अंग हैं। मैं इससे बेहतर ब्रांड के बारे में नहीं सोच सकता जिसके साथ जुड़ सकूं। मैं कंपनी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि इस दौर में वे अपनी विकास और सफलता की यात्रा में एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं।’’

विश्वास और भरोसे की विरासत को कायम रखने के साथ बीपीसीएल ने लगातार खुद को इंडस्ट्री में एक अग्रणी कंपनी के तौर पर प्रतिष्ठित किया है। प्रतिस्पर्धा के तेजी से बदलते माहौल के बीच इन मूल्यों के प्रति कंपनी की मजबूत प्रतिबद्धता ने इसे एक अलग पहचान बनाने में मदद की है। बीपीसीएल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में राहुल द्रविड़ का जुड़ना भी इसी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, जो अखंडता और विश्वसनीयता के उच्चतम मानकों को कायम रखने की साझा पहचान को दर्शाता है।

Comments

Popular posts from this blog

कोल्हापूर फिल्म कंपनी 'विठ्ठल दर्शन' अभिनेते जितेंद्र जोशी सादरीकरण करणार

Reflections and Aspirations from EV Industry Leaders in 2024 & Outlook 2025

Racks & Rollers..